महाराष्ट्र में बीजेपी और एनसीपी का गठबंधन देवेंद्र फडणवीस चुने गए मुख्यमंत्री

महाराष्ट्र में एनसीपी और बीजेपी का गठबंधन हुआ और बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री चुना गया वही एनसीपी के अजीत पवार को उपमुख्यमंत्री का पद मिला।

महाराष्ट्र में शिवसेना और बीजेपी का गठबंधन टूटने के से ही वहाँ की राजनीति में कॉफी उथल-पुथल मची हुई थी। जैसे ही लोंगों को लगने लगा कि शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस का गठबंधन लगभग तय और ऐलान भी हो गया कि उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री होंगें। लेकिन हुआ कुछ और।

बीजेपी के देवेन्द्र फडणवीस होंगे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और एनसीपी के अजीत पवार उपमुख्यमंत्री :-

भारतीय जनता पार्टी के देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री की सपथ ली और एनसीपी के अजीत पवार को उपमुख्यमंत्री की कुर्सी दी गई। वहीं एनसीपी के शरद पवार ने इसे अजीत पवार का निजी फैसला बताया।

महाराष्ट्र में बीजेपी और एनसीपी के गठबंधन की सरकार बनने के बाद सोशल मीडिया पर मीम भी शेयर किए जा रहे हैं

महाराष्ट्र राजनीति
नरेंद्र मोदी और अमित शाह

जैसे ही शिवसेना ने 22 की रात एलान किया कि महाराष्ट्र में अगले 5 साल शिवसेना का मुख्यमंत्री रहेगा वैसे ही अमित शाह ने वेलकम मूवी की तरह डायलॉग मारा "नहीं अभी मैं जिंदा हूँ " कम से कम शिवसेना के समर्थकों को तो यही सुनाई दिया होगा। और 23 की सुबह ही खबर आई की बीजेपी और एनसीपी का गठबंधन हो गया।

[Tag] Maharashtra, Ajit Pawar, Devendra Fadnavis, Maharashtra CM, Sharad Pawar, maharashtra government, Uddhav Thackeray, maharashtra election, cm of maharashtra, sanjay raut, maharashtra election news, Fadnavis

1 comment:

  1. Merkur Progress SC-500 - SSXT Casino
    This Merkur Progress SC-500 gaming console contains the 카지노 Merkur Progress HD 510. These vua nhà cái pieces are designed for the traditional Merkur Progress model and Merkur 34C. 메리트카지노

    ReplyDelete

^