Skip to main content

जानिए शरद पवार का ग्रैण्डमास्टर स्ट्रोक जो आपको मीडिया कभी नहीं बताएगा। शरद पवार ने कैसे किया महाराष्ट्र में अमित शाह को चित्त

शरद पवार का महाराष्ट्र में मास्टर स्ट्रोक
शरद पवार का महाराष्ट्र में मास्टर स्ट्रोक
इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि कैसे शरद पवार ने बीते कुछ वर्षों से राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह को महाराष्ट्र में चारो खाने चित्त कर दिया।

राजनीति के चतुर खिलाड़ी और मराठा सरदार के नाम से मशहूर शरद पवार राजनीति के मंझे हुए खिलाड़ी हैं। शरद पवार हमेशा चित और पट दोनों अपने पास रखते हैं।

आखिर क्या था महाराष्ट्र में शरद पवार का ग्रैण्डमास्टर स्ट्रोक :-

शरद पवार राजनीति के मंझे हुए खिलाड़ी तो हैं ही, और उससे भी ज्यादा दिलचस्प है उनकी टाइमिंग। यदि जीत पक्की हो तो पवार साहब साहस और कौशल दोनों दिखाते हैं, और यदि जीत में शंका हो तो धीरे से रास्ता बदल लेते हैं।

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों के बाद बीजेपी और शिवसेना के बीच उत्पन्न हुए मतभेदों का शरद पवार ने पूरा फायदा उठाने का प्लान तैयार किया, लेकिन कांग्रेस और शिवसेना के बिना यह संभव नहीं था।

सोनिया गांधी शिवसेना के हिंदूवादी चेहरे के कारण कांग्रेस के अपने वोट बैंक के खोने के डर से शिवसेना का खुला समर्थन करने से हिचकिचा रहींं थी।

सोनिया गाँधी की जिद थी कि शिवसेना खुल्लमखुल्ला हिन्दुत्व को छोड़े,जबकि भाजपा से मतभेद के बाद भी संजय राउत ने कहा कि अनुच्छेद 370 पर अमित शाह ने जो किया उस कारण अमित शाह अब सरदार पटेल के बराबर सम्मान के पात्र हैं।

शिवसेना अपने हिंदुत्व चेहरे को नहीं छोड़ना चाहती थी :-

शिवसेना ‘कॉमन मिनिमम प्रोग्राम’ के तहद काँग्रेस के साथ गठबंधन करने के लिये तैयार थी, लेकिन शिवसेना अपने मूल सिद्धान्तों को छोड़ने के लिए तैयार नहीं थी। सोनिया गांधी या कांग्रेस की हिन्दुत्ववादी शिवसेना से गठबंधन करने से अपने हिन्दूविरोधी समर्थकों को खोने का डर था।

शिवसेना चुपचाप अपने हिंदूवादी चेहरे को छोड़ने को तैयार थी, और इसी कारण उद्धव को अपने अयोध्या जाने के कार्यक्रम को छोड़ना पड़ा जिसे शिवसेना 'कॉमन मिनिमम प्रोग्राम' बोल रही थी।

कांग्रेस चाहती थी कि शिवसेना हिंदुत्व को छोड़े :-

सोनिया गांधी और कांग्रेस चाहती थी कि शिवसेना खुल्लम-खुल्ला अपने हिंदुत्व चेहरे का त्याग करें जो कि शिवसेना नहीं करने वाली थी।

शरद पवार ने ग्रैण्डमास्टर स्ट्रोक खेला :-

शरद पवार ने अजित पवार को भाजपा के साथ सरकार बनाने का नाटक करने के लिए भेजा और भारतीय जनता पार्टी यहीं मात खा गयी उसको लगा कि बैठे-बैठे मलाई खाने को मिल रही है, और एनसीपी (यानी अजीत पवार) के साथ सरकार बनाने को राजी हो गई।

बीजेपी ने रातों-रात प्लान बनाया और सुबह ही राष्ट्रपति शासन हटाकर देवेन्द्र फडणवीस को मुख्यमंत्री और अजित पवार को उपमुख्यमंत्री की शपथ दिला दी। जिससे कांग्रेस, शिवसेना और एनसीपी के विधायक सब एक साथ आ गए और अजीत पवार ने विधायकों का साथ न होने की बात कह कर अपने पद से इस्तीफा दे दिया जिससे बीजेपी की सरकार अल्पमत में आ गई और देवेन्द्र फडणवीस को भी इस्तीफा देना पड़ा।
शरद पवार और अजीत पवार महाराष्ट्र राजनीति
शरद पवार और अजीत पवार महाराष्ट्र राजनीति

अजीत पवार फिर शरद पवार के साथ वापस लौट आये और उद्धव ठाकरे को विधायक दल का नेता चुन लिया गया। अब महाराष्ट्र में जो सरकार बनेगी उसमें शरद पवार और अजीत पवार का अहम हिस्सा होगा।

जो लोग शरद पवार को जानते हैं उनको पता है कि शरद पवार कभी हारने के लिए दांव नहीं चलते हैं। वह दोस्त और दुश्मन दोनों से समान रिश्ता रखने वाले राजीनतिज्ञों में गिने जाते हैं। इसीलिए शरद पवार राजनीति के चतुर खिलाड़ी और मराठा सरदार के नाम से मशहूर हैं, और राजनीति के मंझे हुए खिलाड़ी हैं।

Comments

  1. SEGA GENESIS - GAN-GAMING
    SEGA GENESIS. 도레미시디 출장샵 GENESIS-HANDS. Genesis (JP-EU). https://septcasino.com/review/merit-casino/ NA. https://sol.edu.kg/ NA. NA. SEGA GENESIS-HANDS. NA. SEGA GENESIS. novcasino NA. GENESIS-HANDS. NA. casino-roll.com

    ReplyDelete
  2. Payment transaction charges will vary relying on the supplier of your choice, and processing time could differ as nicely. Free Bet Blackjack — Free bets are nearly as good as good} because it gets in blackjack; on 우리카지노 this variant, find a way to|you presumably can} double down free of charge on a hard 9, 10 or eleven, and cut up free of charge on all pairs except 10, J, Q and K. Lightning Roulette — This roulette desk is brought to|is delivered to|is dropped at} you by Evolution, filled with multipliers and electrifying rewards. Complete control of your bankroll with no hidden charges or interest.

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

उन्नाव की रेप पीड़िता की दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में शुक्रवार रात 11:40 हुई मौत

उन्नाव बलात्कार पीड़िता, जिसे गुरुवार को पांच आदमियों द्वारा जिंदा जला दिया गया था, की शुक्रवार को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई। महिला को 90 प्रतिशत जलने के बाद गुरुवार को लखनऊ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया गया था और बाद में आगे के इलाज के लिए एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जाया गया था। ANI ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके जानकारी दी कि-"उन्नाव में जिस बलात्कार पीड़िता का अपहरण कर जिंदा जलाने की कोशिश की गई, जिसके बाद उसे सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया, शुक्रवार रात 11:40 बजे उसकी मौत हो गई। Delhi: Unnao rape victim who was set ablaze in Unnao and airlifted to Safdarjung Hospital yesterday, died at 11:40 pm. pic.twitter.com/DpRPxu5u4c — ANI (@ANI) December 6, 2019 23 वर्षीय महिला पर उन्नाव जिले के सिंधुपुर गाँव के बाहर उस समय हमला किया गया जब वह बलात्कार के मामले में सुनवाई के लिए रायबरेली की एक अदालत में जा रही थी। जिन पांच लोगों ने गुरुवार को उसे जलाया, उनमें से दो लोग पर महिला के साथ बलात्कार करने का आरोप है।

कई हाई-प्रोफाइल ट्विटर खातों को क्रिप्टो करेंसी घोटाले के लिए एक साथ किया गया हैक

कई हाई-प्रोफाइल ट्विटर खातों को क्रिप्टो करेंसी घोटाले के लिए एक साथ किया गया हैक 15 जुलाई 2020 को हैक करके क्रिप्टो करेंसी ट्रांसफर करने के लिए कहा गया। @bitcoin , @ripple , @coindesk , @coinbase और @binance जैसे  क्रिप्टो करेंसी के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट को हैक करके क्रिप्टो करेंसी ट्रांसफर करने के लिए कहा गया। एप्पल कंपनी के अधिकारी टि्वटर हैंडल, Amazon के को-फाउंडर Jffbezos , टेस्ला और स्पेसएक्स के संस्थापक elonmusk और billgates जैसी कई नामचीन हस्तियों के ट्विटर अकाउंट को हैैक करके एक बड़ा क्रिप्टो करेंसी का स्कैम किया गया।